टोक्यो । जापान के आओमोरी प्रान्त में सोमवार को तीव्र भूकंप के झटके महसूस हुए। जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) के अनुसार, स्थानीय समयानुसार आज सुबह करीब 06:01 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.8 पर मापी गयी। भूकंप का केंद्र पूर्वी चिबा प्रान्त में जमीन से 50 किमी की गहराई में, 41.2 डिग्री उत्तर अक्षांश और 142.3 डिग्री पूर्व देशांतर में था। स्थानीय अग्निशमन विभाग ने कहा कि निकासी के दौरान टूटे शीशे से दो किशोर घायल हो गए।
AD2
Social Plugin