स्कूलों में मनाया गया छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस

 बिलासपुर । मंगलवार को सरकारी स्कूलों में छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस मनाया गया। स्कूल में इस दौरान बच्चों की माताएं भी स्कूल पहुंची। इस बीच महिलाओं ने बच्चों को छत्तीसगढ़ी कहानी सहित मुहावरा और जसगीत गाकर भी सुनाई। इसके साथ ही बच्चों को छत्तीसगढ़ी भाषा व संस्कृति के महत्व के बारे में जानकारी दी। अपने भाषा को स्कूल में सुन बच्चों ने भी खूब आनंद उठाया। छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला परसदा में स्कूल के बच्चों के पालको सहित उनके दादी, नानी व माताओं को आमंत्रित किया गया। इस दौरान स्कूल में पहुंची महिलाओं ने छत्तीसगढ़ी भाषा कहानी, जस गीत, जनउला के बारे में बच्चों को बताई। जिसे बच्चे बहुत ही ध्यान पूर्वक व आनंद के साथ सुनते रहे। पालकों ने भी छत्तीसगढ़ी पर्व जैसे छेरछेरा तिहार, हरेली पर्व की कहानियों को बड़ें रोचक ढंग से बताया। इस कार्यक्रम का संचालन शाला की शिक्षिका उषा कोरी ने की। कार्यक्रम में शाला की प्रधान पाठक रश्मि पांडेय सहित शाला के सभी शिक्षक उपस्थित रहे।