युवा मस्‍तिष्‍क के पोषण से ज्यादा महत्वपूर्ण कुछ भी नहीं : धनखड़

 

नयी दिल्ली । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने युवाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए कहा है कि ऊर्जावान और प्रेरित होने से प्रदर्शन करने की क्षमता अनंत हो जाती है। श्री धनखड़ ने शनिवार को संसद भवन में ‘जी-20 थिंक क्विज़ फाइनलिस्टृ प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि जी-20 में 'यंग माइंड्स' की प्रभावशाली भागीदारी रही है । उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए मानसिक और शारीरिक पोषण आवश्यक है। युवाओं के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि जब वे ऊर्जावान और प्रेरित होते हैं तो उनकी प्रदर्शन करने की क्षमता अनंत हो जाती है।  उन्होंने कहा कि नए संसद भवन के निर्माण की उल्लेखनीय उपलब्धि केवल 30 माह में प्राप्‍त हुई है। इस परियोजना में देश के हर कोने से मानव संसाधन शामिल थे। साथ ही साथ, उन्होंने भारत की अध्यक्षता के दौरान हाल ही के जी-20 शिखर सम्मेलन की उपलब्धियों पर बल दिया और स्‍पष्‍ट किया कि देश भर में 60 स्थानों पर 200 से अधिक बैठकों का आयोजन हुआ। उपराष्ट्रपति ने 'संबंधित देशों के राजदूत' के रूप में उनकी प्रारंभिक भूमिका और 'वैश्विक राजदूत' में उनके परिवर्तन के लिए आभार प्रकट किया। श्री धनखड़ ने प्रतिभागियों को अपने अनुभवों और यात्राओं का विवरण देने, मित्रता बढ़ाने और अपनी यात्रा के बाद भी संबंध बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया।