राष्ट्रीय शालेय बेसबाल प्रतियोगिता का बिलासपुर में होगा आयोजन, बालिकाएं भी दिखाएंगी जौहर

 

 बिलासपुर। शहर में दो जनवरी से 67वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा बेसबाल प्रतियोगिता आयोजित होगी। अंडर-17 आयु वर्ग में होने वाली इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के बालक के अलावा बालिकाओं की टीम भाग लेगी। इसके लिए बालक व बालिकाओं के नाम घोषित कर दिए गए हैं। इसके साथ वरिष्ठ खिलाड़ी व कोच द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि मेजबान होने के नाते पदक पर कब्जा जमा सके।  यह प्रतियोगिता पांच जनवरी तक चलेगी। इस स्पर्धा में शामिल होने के अलावा सभी राज्यों के टीमें बिलासपुर पहुंचेंगी। प्रत्येक राज्य से 32 खिलाड़ी व पांच आफिशियल्स भाग लेंगे। उम्मीद 15 से 20 टीमों के आने की है। इसलिए आयोजन समिति की ओर से तैयारियां भी प्रारंभ कर दी गई है।  इसमें मुख्य रूप से बेहतर आवास, बिजली व्यवस्था और शौचालय जैसी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा शुभारंभ के अवसर सांस्कृतिक समारोह का आयोजन भी किया जाएगा। इसको लेकर भी कलाकारों को सूचना देने के लिए उन्हें तैयारी करने के निर्देश दिए गए हैं। एक कंट्रोल रूम भी बनाया जाएगा। दुर्ग की अदिति शर्मा, दामिनी, अनुसुईया, पिंकी, मान्या, बस्तर की मेहर, जयमति, समरी, हिमेश्वरी, बिलासपुर की महिमा पैकरा, सोनम सोनवानी, कीर्ति पटेल, अंकिता विश्वकर्मा व रायपुर क दीपिका साहू शामिल हैं। तीन अतिरिक्त खिलाड़ियों को भी टीम में रखा गया है। इनमें बिलासपुर की संस्कृति, दुर्ग की डिगेश्वरी व बस्तर की कौशल्या शामिल हैं। 0 चयनित बालक टीम के खिलाड़ी बिलासपुर के सुनील ध्रुव, योगेश ध्रुव, हिमांशु देवांगन, भूपेश रथी, कान्हा पटेल, सूरज सिंह ठाकुर, बृजेश कुमार रात्रे, दुर्ग के हिमेश, कमलेश, मनदीप, बस्तर के अनत राम, शंकर, जतिन, राजमन, संतराम व रायपुर के हिमांश साहू शामिल हैं। इस टीम में अतिरिक्त खिलाड़ियों को रखा गया है, जिनमें दुर्ग के नारद, बिलासपुर के राजवीर व बस्तर के गोपी को शामिल किया गया है।