सड़क दुर्घटना में तीन की मौत, एक घायल

 

भुवनेश्वर ओडिशा के शहर भुवनेश्वर में अंगुल जिले के बरगापाली इलाके में गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूत्रों ने बताया कि सभी पीड़ित सुंदरगढ़ से भुवनेश्वर जाने वाली एक बस में यात्रा कर रहे थे। बस का एक टायर पंक्चर होने पर यात्री बस से उतर गए और बस के पास खड़े हो गए।