अजीत कुकरेजा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का लिया फैसला

 

रायपुर। राजधानी के उत्तर विधानसभा से कांग्रेसी पार्षद अजीत कुरेजा ने नामांकन दाखिल किया था। उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। वैसे तो निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले 22 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया है। लेकिन इस बीच अजीत कुकरेजा के सभी मोबाइल बंद है। अब कांग्रेस के बागियों में अजीत कुकरेजा भी शामिल हो गए हैं, जिन्हे पार्टी निष्कासित कर सकती है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक आज शाम या देर रात अजीत कुकरेजा को कांग्रेस निष्कासित कर सकती है। ज्ञात हो कि रायपुर उत्तर से टिकट नहीं मिलने के कारण अजीत कुकरेजा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था और आज भी उस पर अटल है। आज कई नेताओं ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की मगर उन्होंने अपना मोबाइल बंद कर दिया हैं। अजीत कुकरेजा को ट्यूबलाइट छाप चुनाव चिहन मिला है। दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक कुलदीप जुनेजा की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि अब उन्हें भाजपा के अलावा कुकरेजा से भी जूझना पड़ेगा। कुकरेजा के समर्थकों का कहना है कि अजीत कुकरेजा की जीत तय है। वे युवा और लोकप्रिय उम्मीदवार हैं। जुनेजा की हार में ही उनकी जीत होगी। अजीत का सिंधी समाज, पंजाबी समाज, उडिया समाज के साथ साथ युवा वर्ग में गहरी पकड़ है। इसलिए इन वोटों पर वे खासी सेंध लगाकर भाजपा और कांग्रेस दोनों का समीकरण बिगाड़ सकते है।