सीएम बघेल का असम के सीएम से हुआ आमना-सामना, पूछा हालचाल फिर मिलाया हाथ

 रायुपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतदान दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को होना है। इसके लिए सियासी दलों का चुनाव प्रचार अभियान तेज हो गया है। प्रचार के दौरान छत्‍तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी से अनोखी तस्‍वीर सामने आई। यहां जब मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल और असम के मुख्‍यमंत्री हिमंत बिस्‍वा सरमा का आमना-सामना हुआ तो दोनों ने एक-दूसरे बातचीत की फिर हाथ मिलाया और प्रचार के लिए निकल गए। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा दो नवंबर को रोड शो व सभा के माध्यम से दो विधानसभा सीटों के मतदाताओं को साधने आ रहे हैं। वे अपने प्रचार अभियान की शुरुआत मानपुर में सभा के साथ करेंगे। वहां से रोड शो करते हुए मोहला पहुंचेंगे। इसके बागद ग्राम कौड़ीकसा में उनकी स्वागत सभा रखी गई है। वहां से वे खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के चौकी नगर और कुमर्दा में फिर स्वागत सभा में शामिल। गैंदाटोला में सभा के साथ उनका प्रचार अभियान थमेगा। मुख्यमंत्री बघेल दोपहर तीन बजे गंज चौक स्थित बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना कर रोड शो शुरू करेंगे। वहां से भारत माता चौक, आजाद चौक, गुड़ाखू लाइन, जूनी हटरी, जयस्तंभ चौक, महावीर चौक होते हुए पोस्ट आफिस चौक में स्व. उदय मुदलियार की प्रतिमा में माल्यार्पण कर आगे बढ़ेगे। वहां से वेसलियन चर्च होते हुए गौरीनगर रेलवे क्रासिंग से स्टेशन पारा होते हुए प्यारेलाल चौक में सभा के साथ रोड शो का समापन होगा।