सबसे छोटे वोटर ने डाला पहली बार वोट

 

मंडला। लोकतंत्र के महापर्व में पहली बार मतदान करने वालों में गजब का उत्‍साह है। मध्‍य प्रदेश के मंडला में मतदान का एक अनूठा उदाहरण सामने आया है। जिले के सबसे छोटे वोटर कैलाश ठाकुर ने भी वोट देकर देश के प्रति जिम्‍मेदारी निभाई है। कैलाश जीवन में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद बेहद उत्साहित हैं। यही कारण है कि वह अपने क्षेत्र के मतदान केंद्र के साथ-साथ जिले भर के चुनावी सुर्खियों का हिस्सा बन गए हैं। खड़देवरा निवासी भुवन ठाकुर के पुत्र 30 इंच के कैलाश ठाकुर ने बताया कि मतदान करने से पहले उनके मन में सिर्फ यही बात थी कि उनका मत ऐसे प्रत्याशी को जाए जो देश, प्रदेश, समाज और क्षेत्र का विकास करने के साथ-साथ समस्याओं का समाधान करने में सक्षम हो।