सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गैरेज संचालक को रुपये का तीन गुना करने झांसा देकर 48 हजार की ठगी

 

बिलासपुर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गैरेज संचालक को रुपये का तीन गुना करने झांसा देकर एक लाख 48 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चंदेला नगर में रहने वाले जयदीप सिंह महाराणा प्रताप चौक में आटो बेस्ट गैरेज चलाते हैं। बुधवार को उनके गैरेज में पथरिया क्षेत्र के गोइंद्रा निवासी दीपेश कुमार नवरंग(19) आया। उसने गैरेज संचालक को पूजा पाठ करके एक नोट को तीन नाेट बना देने की बात कही। उसकी बातों में आकर गैरेज संचालक ने पांच सौ रुपये का एक नोट दे दिया। युवक ने पूजा का ढोंग करते हुए एक नोट को दो नोट बनाकर दिखाया। इससे जयदीप उसके झांसे में आ गया। उसने दीपेश को एक लाख रुपये नकद और 48 हजार रुपये फोन पे पर दिए। रुपये लेकर दीपेश गैरेज संचालक को कार से पामगढ़ के पास एक गांव लेकर गया। गांव के एक मकान में एक महिला दो पुरुष और तीन चार बच्चे पहले से थे। रुपये लेकर सभी पूजा पाठ करने लगे। इसी बीच गांव के कुछ लोग वहां आ गए। गांव के लोगों ने वहां पर हंगामा करना शुरू कर दिया। लोगों की भीड़ का फायदा उठाकर मकान में रहने वाले पुरुष, महिला और बच्चे भाग निकले। साथ ही दीपेश भी गायब हो गया। गैरेज संचालक अपनी जान बचाकर किसी तरह वहां से भागने में कामयाब हो गए। कुछ देर बाद मकान के पास गए तो वहां पर कोई नहीं था। इसके बाद गैरेज संचालक बिलासपुर लौट आए। उन्होंने इसकी जानकारी जान-पहचान के लोगों को दी। इसके बाद उन्होंने पूरे मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।