पिकअप से टकराई चुनावी कार्य में लगी बस, बाल-बाल बचे 36 मतदानकर्मी

गरियाबंद: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां मतदान दलों को ले जा रहा एक बस सड़क हादसे का शिकार हो गया। हादसे में मतदान कर्मियों की जान बाल-बाल बच गई। बताया जा रहा है कि बस की ब्रेक कमजोर होने के कारण ये हादसा हुआ है।   मिली जानकारी के अनुसार हादसा गरियाबंद जिले के बारुका गांव में हुआ है। गरियाबंद से मतदान समाग्री लेकर राजिम विधानसभा के मतदान केंद्रों के लिए दल रवाना हो रही थी। जैसे ही बस बारुका नाका के पास पहुंची तो ब्रेक फेल हो गया। जिसके कारण बस पिकअप से टकरा गई। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। बताया गया कि बस में 36 मतदान कर्मचारी व पुलिस के जवान सवार थे। इसके साथ ही पीठासीन अधिकारी भी बस में उपस्थित थे।