रायगढ़ में कार से पकड़ाया 3 लाख 10 हजार की बरामद

 

रायगढ़। निर्वाचन विभाग के निर्देश के तहत जिले के विभिन्न चौक चौराहें में पुलिस कैंप बनाकर वाहनों की सघन जांच कर रही है। जिसमे खरसिया पुलिस ने नेशनल हाईवे 49 के चोढा चौक के पास वाहन चेकिंग के दौरान रात्रि में स्विफ्ट कार से 3 लाख 10 हजार रुपये बरामद की है। जिसमें चालक द्वारा संतोषप्रद व रकम के सम्बंध में वैध दस्तावेज उपलब्ध कराने में असक्षम होने पर आचार संहिता के उलंघन का प्रकरण बनाकर जब्त कर वैधानिक कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक नेशनल हाईवे 49 में चोढा चौंक पर नाकेबंदी कर खरसिया थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा के हमराह खरसिया थाना के स्टाफ आने जाने वाले वाहनों की सघन जांच की जा रही थी । इसी दरमियान रायगढ़ की ओर से सक्ती जा रही सफेद रंग की स्विफ्ट कार सीजी -13 ए वी 5447 को जांच के लिए रोका गया।  कार को चेक करने पर कार के डेश बोर्ड पर अखबार में लिपटा 500 और 100 के बंडल कुल 3,10,000 रुपए नगद रखा हुआ मिला । खरसिया पुलिस द्वारा कार में बैठे व्यक्ति से पूछताछ करने पर चालक ने अपना नाम हुसैन खान पिता अनीस खान उम्र 38 साल निवासी जिंदल रोड भगवानपुर थाना कोतरारोड़ जिला रायगढ़ का रहने वाला बताया जिसे आचार संहिता दौरान नकद रूपयों के परिवहन संबंधी जानकारी देकर रूपयों के प्रयोजन के संबंध में पूछताछ करने पर हुसैन खान कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाया। ततपश्चात खरसिया पुलिस द्वारा नकद 3,10,000 रुपए रूपयों को संदिग्ध रकम मानकर धारा 102 सीआरपीसी के तहत जब्त किया गया हैं। वहीं, रकम परिवहन के प्रकरण में जिले भर में इस तरह की घटना लगातार सामने आ रही है। जिसमे बड़ी संख्या में रकम की जब्ती भी हो रही है किंतु आचार संहिता लगने के बाद खरसिया से यह बड़ी कार्रवाई है। बहरहाल रकम को जब्त कर निर्वाचन कार्यालय को खरसिया पुलिस ने सूचना दी है। और पुलिस वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है।