नगर पंचायत लखनपुर के घनी आबादी क्षेत्र में पहुंचा 11 हाथियों का दल

 

अंबिकापुर। छत्‍तीसगढ़ के सरगुजा जिले में जंगली हाथियों की निगरानी में किस कदर लापरवाही बरती जा रही है, इसका नजारा शनिवार को देखने को मिला। 11 जंगली हाथियों का दल भोर में नगर पंचायत लखनपुर क्षेत्र में प्रवेश कर गया लेकिन वन कर्मचारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी। लगभग एक घंटे तक हाथी नगर पंचायत लखनपुर के आबादी क्षेत्र में विचरण करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग को पार कर पुराने इंजीनियरिंग कालेज से लगे जंगल में चले गए। इस दौरान नगर पंचायत लखनपुर क्षेत्र में आपाधापी का माहौल बना रहा। वन विभाग की ओर से कोई भी अधिकारी- कर्मचारी लोगों को सतर्क करने नहीं पहुंचा। पुलिस की एक टीम हाथियों को असुरक्षित तरीके से नहीं खदेड़ने नागरिकों को समझाइश देते हुए जंगली हाथियों को सुरक्षित तरीके से बाहर निकलना के काम में लग रहा। हाथी नगर पंचायत लखनपुर क्षेत्र के नजदीक जंगल में ही जमे हुए हैं। आसपास झाड़ीपुर और शांति नगर बस्ती है हाथियों के आ जाने से लोग भयभीत हैं। सूरजपुर जिले के प्रेमनगर क्षेत्र से 11 हाथियों का दल लगभग एक माह पहले उदयपुर वन परिक्षेत्र में आया था। जंगली हाथियों का यह दल लगातार अंबिकापुर- बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास ही विचरण कर रहा था। जंगली हाथियों ने उदयपुर क्षेत्र में एक व्यक्ति को कुचलकर मारने के अलावा बड़े रकबे में धान मक्का सहित दूसरी फसलों को नुकसान पहुंचाया है।