इस बार लड़कियों की 6 टोलियों ने भी बढ़ चढ़कर लिया था हिस्सा दही हांडी लूट में

 

रायपुर । छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में गुरुवार को जन्माष्टमी के अवसर पर साढ़े पांच लाख रुपए की इनाम वाली मटकी फोड़ी गई। इस दही हांडी उत्सव में छत्तीसगढ़ के अलावा पड़ोसी राज्यों की टीमों ने भी हिस्सा लिया था। इस आयोजन की ड्रोन कैमरे से खूबसूरत तस्वीरें भी कैद की गई। इस कार्यक्रम में युवकों की कुल 18 टोलियों ने भाग लिया था। तो वहीं 6 टोलियां लड़कियों की थी। इस कार्यक्रम की विजेता पुरुष टीम सार्वजनिक दही लूट समिति, बंजारी मंदिर रावाभाटा थी। तो महिला वर्ग में भी सार्वजनिक दही लूट समिति रावाभाटा पहले स्थान पर रही। इस कार्यक्रम में विजेता टीमों को अवॉर्ड के साथ मंच से सम्मानित किया गया। टीमों के लिए बड़ी चुनौती एक ये रही की ऊपर चढ़ने के लिए ग्रीस युक्त खंबे से होकर जाना था। जो लगातार कॉम्पिटिशन को रोमांचक बना रहा था। इस साल टीमों ने 7 लेयर का घेरा बनाकर पिरामिड बनाया था। मतलब करीब 60 फीट में लटकी मटकी को फोड़ा गया। इस उत्सव के दौरान सार्वजनिक दही हांडी उत्सव समिति के आयोजक बसंत अग्रवाल और निवेश शर्मा ने बताया कि ये आयोजन बीतें 13 सालों से किया जा रहा है। पिछले साल 3 लाख 51 हजार रुपये इनाम की राशि रखी गई थी। जिसे इस साल बढ़ाकर 5 लाख 51 हजार कर दिया गया है। इस प्रतियोगिता को पूरी तरह निशुल्क रखा गया था। छत्तीसगढ़ की फेमस गायिका आरु साहू की शानदार परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया। आरु को लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ सुना। इसके अलावा ओडिशा से आए कलाकारों ने भी घंटा बाजा का प्रदर्शन किया। साथ ही वृंदावन से आई कृष्ण की झांकी भी भक्तों को खूब पसंद आयी।