30 किलो सोने के जेवर और हीरे चोरी की शिकायत की थी , कब्जे से 18 किलो मिला

 बिलासपुर । अग्रसेन चौक स्थित शो रूम और शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी के मामलों में पुलिस ने एक युवक को भिलाई के स्मृतिनगर क्षेत्र में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र अंतर्गत भोगल स्थित ज्वेलरी शाप से चोरी किए 18 किलो सोने के जेवर और हीरे जब्त किया है। आरोपित से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। एसपी संतोष कुमार सिंह ने शहर के अग्रसेन चौक स्थित श्रीराम क्लाथ मार्केट और राजा रघुराज सिंह स्टेडियम के सामने स्थित जूतों और कपड़ों की दुकानों समेत अन्य दुकानों में चोरी के मामलों का शुक्रवार को पर्दाफाश किया। एसपी सिंह ने बताया कि दुकान संचालकों की शिकायत पर पुलिस चोरी के मामले दर्ज कर जांच कर रही थी।  जांच के दौरान पुलिस शहर के 300 सीसीटीवी फुटेज चेक कर संदेहियों की तलाश कर रही थी। इससे मिली जानकारियों के आधार पर एसीसीयू की टीम को कवर्धा रवाना किया गया। एसीसीयू की टीम ने कवर्धा स्थित गायत्री मंदिर के पास घेराबंदी कर शिवा चंद्रवंशी(23) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि पांडातराई में रहने वाले लोकेश श्रीवास ने चोरी के माल को बेचने के लिए दिया है। पूछताछ के आधार पर पुलिस ने भिलाई के स्मृतिनगर स्थित एक मकान में घेराबंदी कर लोकेश श्रीवास(23) पाण्डातराई को पकड़ लिया। उसके कमरे की तलाशी के दौरान 18 किलो सोने के जेवर और हीरे व 12 लाख रुपये मिले। इसे आरोपित युवक ने दिल्ली के निजामुद्दीन क्षेत्र अंतर्गत भोगल स्थित उमराव सिंह ज्वेलरी शाप से चोरी करना बताया। आरोपित से घटना के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इसमें चोरी के मामलों में और जानकारियां मिलने की बात कही जा रही है। फुटेज के आधार पर आरोपित की तलाश में पहुंची थी दिल्ली पुलिस दिल्ली के जंगपुरा क्षेत्र स्थित ज्वेलरी शाम में 12 करोड़ से अधिक के जेवर की चोरी के मामले में पुलिस की टीम जांच कर रही थी। दिल्ली पुलिस की टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार जांच शुरू की। इसमें पता चला कि संदेही लोकेश श्रीवास एक होटल में ठहरा था। होटल में रुकने के लिए उसने अपना आधार कार्ड जमा किया था। इसमें आरोपित का पता-ठिकाना मिल गया। इसके आधार पर पुलिस की टीम आरोपित को पकड़ने कवर्धा पहुंच गई थी। हर बार चोरी के सामान समेत पकड़ा गया आरोपित एसीसीयू प्रभारी कृष्णा साहू ने बताया कि आरोपित लोकेश श्रीवास आदतन चोर है। उसने पहले भी ओडिशा, रायगढ़, भिलाई समेत अन्य जगहों पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। युवक को हर बार पुलिस ने चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया है। इस बार वह बिलासपुर में चोरी कर के बाद दिल्ली पहुंच गया। वहां पर ज्वेलरी शाप में चोरी के बाद छत्तीसगढ़ लौट आया था। चोरी के सामान को उसने भिलाई स्थित किराए के मकान में छिपाकर रखा था। 20 घंटे तक दिल्ली की दुकान में रहा आरोपित दिल्ली के भोगल क्षेत्र के ज्वेलरी शो रूम में चोरी के मामले की जांच कर रही टीम को पता चला है कि आरोपित रविवार की रात छत के रास्ते दुकान में दाखिल हुआ। दूसरे दिन सोमवार होने के कारण शो रूम बंद था। इसका फायदा उठाते हुए आरोपित ने आराम से स्ट्रांग रूम की दीवार में छेद किया। करीब 20 घंटे बाद आरोपित शो रूम से निकलकर फरार हो गया। 30 किलो सोने की चोरी की दी थी शिकायत शहर में हुई चोरी के मामले में जांच कर रही एसीसीयू और सिविल लाइन की टीम ने 18 किलो सोने के जेवर जब्त किया है। इधर दिल्ली में रहने वाले व्यवसायी ने अपनी दुकान से करीब 30 किलो सोने के जेवर और हीरे चोरी की शिकायत की है। मामले की जांच करते हुए दिल्ली पुलिस के निरीक्षक राजेंद्र सिंह डांगर, दिनेश कुमार और विष्णु तिवारी अपनी टीम के साथ कवर्धा पहुंचे थे। टीम में ये रहे शामिल शहर में हुई 14 चोरियों के मामले को सुलझाने वाली टीम में सिविल लाइन थाना प्रभारी प्रदीप आर्य, एसीसीयू प्रभारी एसआइ कृष्णा साहू, एसआइ भावेश शेपडे, अजहरउद्दीन, एएसआइ शोभनाथ यादव, प्रधान आरक्षक देवमून पुहुप, आरक्षक सोनू पाल, अविनाश कश्यप, तरूण केशरवानी, सत्या पाटले तदबीर पोते, विकास राम, बोधुराम, प्रशांत सिंह, वीरेंद्र गंधर्व, निखिल जाधव शामिल रहे।