मंत्री श्री मरकाम शामिल हुए ‘एक सेल्फी पर्यावरण संरक्षण के नाम‘ कार्यक्रम में

 

 

पर्यावरण संरक्षण में पौधा रोपण की उपयोगिता हेतु सामुहिक प्रयास के लिए किया जागरूक

पौधा रोपण प्रतियोगिता के तहत स्कूली बच्चों को पौधों का वितरण किया

रायपुर।  आदिम जाति, अनुसूचित जाति विकास मंत्री श्री मोहन मरकाम ने स्वामी आत्मानंद विद्यालय तहसील पारा में नगर पालिका कोण्डागांव के राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित ‘एक सेल्फी पर्यावरण संरक्षण के नाम‘ कार्यक्रम में पहुंचकर स्कूली बच्चों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने वहां शालेय एवं महाविद्यालयीन बच्चों को पौधों का वितरण किया गया। मंत्री श्री मरकाम ने बच्चों के साथ पौधारोपण कर सेल्फी लेकर पर्यावरण संरक्षण में पौधों की उपयोगिता के लिए सामूहिक प्रयास हेतु स्कूली बच्चों को जागरूक किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी भाग लिया।  उल्लेखनीय है कि नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत जिला प्रशासन, वनमण्डल कोण्डागांव, पुलिस प्रशासन, नगर पालिका एवं स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग से पर्यावरण संरक्षण हेतु विशेष संकल्प एवं जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत जिला मुख्यालय के सभी 27 स्कूलों में छटवीं से बारवीं तक के बच्चों के मध्य सामुहिक प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत बच्चों को फलदार वृक्षों का रोपण करने हेतु प्रत्येक विद्यार्थी को पौधों का वितरण किया जा रहा है। जिसका निरीक्षण 20 जनवरी 2024 को प्रतियोगिता के निर्णायकों द्वारा किया जायेगा। जिसमंे स्कूल के कक्षावार छात्रों के पौधों को अधिक स्वस्थ्य एवं अधिक विकसित होने वाले पौधों के लिए छात्र समूहों को पौधों की वृद्धि के अनुसार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जायेगा और छात्र समूहों को 26 जनवरी पर गणतंत्र दिवस समारोह में भी सम्मानित किया जायेगा।