रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बीरगांव ट्रांसपोर्ट नगर में प्रेमी ने युवती पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। वहीं आज मंगलवार 8 अगस्त को उस युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई है। 70% जलने के बाद डीकेएस अस्पताल में युवती का इलाज चल रहा था। बता दें 21 वर्षीय मृतका पूर्वी झा आई-4 सिक्योरिटी एजेंसी में अकाउंटेंड का काम करती थी। वहीं कुछ दिन पहले ऑफिस में घुसकर उसके प्रेमी जीवन लाल दुबे ने पेट्रोल डालकर युवती को आग लगाई थी। एक तरफा प्यार के चलते आरोपित प्रेमी ने इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया था। वारदात के दौरान आरोपित प्रेमी भी 30% जल गया था, जिसका इलाज भी डीकेएस अस्पताल में ही चल रहा है। ये पूरा मामला खमतराई थाना इलाके का है। यह घटना गुरुवार 20 जुलाई को दोपहर लगभग 3 बजे की है। पीड़िता ट्रांसपोर्ट नगर में एक निजी सिक्योरिटी एजेंसी के ऑफिस में एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत है। इस दौरान आरोपित युवक ने युवती के ऑफिस में पहुंचकर इस घटना को अंजाम दिया था। बताया जाता है कि आरोपित युवक पूर्व में पीड़िता का दोस्त था। वह शादी करने के लिए युवती पर दबाव बना रहा था। पीड़िता के मना करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। लेकिन शादी के लिए युवती ने इंकार किया तो आरोपित युवक ने उसके ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। वहीं आरोपित ने खुद के ऊपर भी पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली थी। इससे घटना में जलने से युवती गंभीर रूप से घायल हो गई थी। वहीं लड़का भी घायल है। दोनों को एक ही अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था। खमतराई थाना पुलिस ने युवक पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
AD2
Social Plugin