14 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

 

 दंतेवाड़ा।  छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में से एक दंतेवाड़ा में पुलिस का ऑपरेशन मानसून कारगर साबित हो रहा। बुधवार को मलांगिर एरिया कमेटी व कटेकल्याण एरिया कमेटी के 14 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। समर्पण करने वालो में दो नक्सली एक-एक लाख के इनामी भी हैं। समर्पण करने वाले नक्सली सड़क काटने, पेड़ काट कर सड़कों पर गिराना, नक्सली बैनर पोस्टर लगाने, गांवों में लोगों को नक्सली विचारधारा में जोड़ने का काम करते थे। दंतेवाड़ा में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में नक्सलियों के आत्म समर्पण से नक्सलियों को बड़ा झटका लगा है। पुलिस के द्वारा ऑपरेशन मानसून और विधानसभा के चुनाव को देखते हुए पुलिस के द्वारा नक्सल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन बढ़ा दिए गए हैं। इससे नक्सलियों को अपना क्षेत्र छोड़ कर जाने पर मजबूर होना पड़ रहा है।