विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और रोहित शर्मा के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका

 

नई दिल्ली। भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच बारबाडोस में खेला जाएगा। पहले मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को लो स्कोरिंग मुकाबले में 5 विकेट से हराया था, जोकि इसी मैदान पर खेला गया था। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच कुछ अलग चीजें आजमाने की कोशिश की थी, जिससे टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी की गहराई को मुश्किल हालात से निपटने में सक्षम हो जाए। दूसरे वनडे के दौरान भारतीय खिलाड़ी की नजरें रिक़र्ड बुक में अपना नाम दर्ज करवाने पर रहेंगी। भारत बनाम वेस्टइंडीज मुकाबले में भारतीय खिलाड़ी तीन रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। यहां आपको उन रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस मैच के दौरान बन सकते हैं। भारतीय टीम 2006 के बाद से विंडीज टीम के खिलाफ उनकी सरजमीं पर एक भी वनडे मैच नहीं हारी है। उन्होंने पिछले 9 वनडे मैचों में जीत दर्ज की है। जारी सीरीज के पहले मैच में भी भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज की टीम को सिर्फ 23 ओवर में ढेर कर दिया था। विंडीज टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 114 रन ही बना सकी थी।

कोहली वनडे में 13000 रन पूरा करने के करीब
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। वनडे में उनके नाम 275 मैच में 12898 रन हैं अगर वह 102 रन बना लेते हैं तो वह 13 हजार रन पूरा कर लेंगे। अगर वह ऐसा करने में कामयाब होते हैं, तो 13 हजार रन पूरा करने वाले भारत के दूसरे और दुनिया के पांचवें बल्लेबाज बन जाएंगे। वह सबसे तेज 13 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे।