बाघ ने किया बुजुर्ग का शिकार, 200 फीट नीचे खाई में खींचकर ले गया

 महू। महू तहसील के मलेंडी गांव के जंगल में एक बार फिर बाघ ने शिकार किया। इस बार बाघ ने एक बुजुर्ग पर हमला किया। इसके बाद उसे करीब 200 फीट नीचे खाई में खीच कर ले गया, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग सुंदरलाल सुबह अपने मवेशियों को चराने के लिए जंगल में गया था। इसके बाद करीब 9.30 बजे उसका बेटा हरिनारायण जंगल में टिफिन देने गया तो वह कोई नहीं दिखा। उसने तलाश की तो जंगल में उसे खून और एक जूता नजर आया। थोड़ी आगे देखा तो बुजुर्ग का शर्ट और खून के निशान थे। इसके बाद उसने ग्रामीणों और वन विभाग को जानकारी दी। जब बुजुर्ग की तलाश की तो वह 200 फीट नीचे खाई में जंगल में नजर आया। जिसके एक हाथ बाघ खा गया। मौके पर वन विभाग ने पूरी जांच की। वन विभाग ने बाघ द्वारा शिकार करने की पुष्टि की है। मामले में डीएफओ नरेंद्र पांडवा ने मृतक के परिवार को 8 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही। साथ ही मौके पर अंतिम संस्कार करने के लिए 25000 विभाग द्वारा मौके पर ही दिए गए। वन विभाग अब बाघ की मानिटरिंग कर उसे पकड़ने का प्रयास करेगा। माना जा रहा है कि यह वहीं बाघ है जो कुछ दिनों पहले सैन्य क्षेत्र में नजर आया था। इसके बाद इसे पकड़ने के लिए पिंजरे भी लगाए गए, लेकिन यह हाथ नहीं आया। इसके बाद जानपाव क्षेत्र में बाघ के दिखने का वीडियो सामने आया था, रास्ते से गुजर रहे लोगों ने इसे बनाया था।