अगले पांच दिनों तक होगी भारी बारिश

 

 नई दिल्ली । उत्तर भारत समेत देश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। कई दिनों तक भीषण गर्मी की मार झेलने के बाद अब यूपी समेत विभिन्न राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। आने वाले दिनों में लगातार पांच दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में 1-3 मई के बीच भारी बारिश व बर्फबारी होगी। वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश व कुछ जगह ओले गिरने की संभावना जताई गई है। पश्चिमी यूपी और दिल्ली में भी ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, मध्य व पूर्वी भारत में 29 अप्रैल से 2 मई के बीच हल्की से मध्यम बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। दक्षिण के राज्यों में अगले पांच दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने जा रही है। इसमें तमिलनाडु, केरल, साउथ इंटीरियर कर्नाटक जैसे राज्य शामिल हैं।