गरीब बताने वाली इंटरनेट मीडिया पोस्ट को खुद मीणा ने बताया झूठ

 

 भोपाल। मध्य प्रदेश कैडर की महिला आइएएस अधिकारी स्वाति मीणा को इंटरनेट मीडिया (फेसबुक) पर बेहद गरीब बताने वाली पोस्ट को खुद मीणा ने भ्रामक और झूठ बताया है। इस पोस्ट से परेशान होकर स्वाति ने इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि मैं उन लोगों से अनुरोध करती हूं, जो मेरी पारिवारिक पृष्टभूमि के बारे में झूठी कहानियां पोस्ट और रीपोस्ट कर रहे हैं, कृपया इससे दूर रहें। भले ही ये स्‍टोरी प्रेरक और दिल पिघलाने वाली लगें, लेकिन वास्तव में यह नकली भावनाओं के साथ बोला गया झूठ है।