भनपुरी के सिद्ध महामाया मंदिर मे जसगीत का आयोजन

चैत्र नवरात्रि में भनपुरी के दर्री तलाब स्थित प्राचीन सिद्ध महामाया मंदिर मे आज मां का वैदिक विधि विधान से भव्य पूजा अर्चना कर भक्तो को प्रसाद वितरण किया गया। गणमान्य नागरिको के साथ मंदिर में सामोहिक रूप से देवीकवच अर्गला किलक एवं दुर्गा अष्टोत्तर शतनाम का पाठ किया गया। भनपुरी के आसपास की अनेक जसगीत महिला मंडली की टीम ने जसगायन का कार्यक्रम प्रस्तुत किया। उन्हें सुनने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।भनपुरी के पूर्व उप सरपंच अजय साहू तथा मंदिर सीमित के सरवराकार अरुण शर्मा ने बताया  की अष्टमी को मध्यान्ह 3.00 बजे से हवन का कार्यक्रम रखा गया है । नवमी को मंदिर परिसर में कन्या भोज का आयोजन किया गया है।जिसमे चारो वर्ण की कन्याए शामिल होगी।मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में पुजारी पंडित प्रमोद दुबे अनूप दास विनोद दुबे शिव धीवर भास्कर शर्मा सोमनाथ यादव सहित अनेक लोग लगे हुए है।