छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर सुगबुगाहट तेज

 

 रायपुर। चुनाव आयोग ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इस साल कर्नाटक के अलावा मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़, तेलंंगाना जैसे राज्‍यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इन राज्यों में मौजूदा सरकार का कार्यकाल जनवरी 2024 में खत्म होगा, इसलिए उनके चुनाव भी इसी साल के अंत में होंगे। हालांकि छत्‍तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की बात करें तो लगभग सात से आठ महीने शेष बचें हैं। इधर, साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर छत्‍तीसगढ़ में भी सुगबुगाहट तेज हो गई है। राजनीतिक दलों के साथ ही निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारियां शुरू कर दी हैं। विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने चुनाव में होने वाले सरकारी खर्च का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। यह प्रस्ताव करीब 180 करोड़ रुपए के खर्च का है। हर विधानसभा क्षेत्र पर चुनाव मैनेजमेंट का सरकारी खर्चा 2 से 2.5 करोड़ रुपए आंका गया है।