निगम ने तैयार करवाया बार कोड युक्त पर्चा

 

 रायपुर। राजधानी में संपत्तिकर भुगतान के लिए नगर निगम की ओर से तरह-तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। लोग एक ओर जहां पोर्टल से आनलाइन भुगतान कर सकते हैं, वहीं दूसरी ओर वार्डों में डिजिटल नंबर प्लेट लगाया जा रहा है। यूनिक डिजिटल प्लेट में छपे क्यूआर कोड को स्कैन करके प्रापर्टी टैक्स का भुगतान किया जा सकता है। नगर निगम ने ज्यादा से ज्यादा संपत्तिकर का आनलाइन भुगतान करने के लिए सरकारी व सार्वजनिक भवनों, निजी कालोनियों और ऐसे वार्ड जहां पर डिजिटल नंबर प्लेट नहीं लगे हैं, वहां के सार्वजनिक स्थान पर बार कोड लगाने की कवायद शुरू कर दी है। निगम ने करीब एक हजार बार कोड युक्त पर्चा तैयार कराया है, जिसे जल्द ही चस्पा किया जाएगा।