पांच हजार से अधिक बकायेदारों का कटेगा कनेक्शन

 

रायपुर। बिजली कंपनी की टीम बकाया बिजली बिल वसूलने के लिए लगातार सख्ती कर रही है। कंपनी ने बड़े बकाएदारों पर सख्ती करने के बाद अब छोटे बकायेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी की है। मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद जिलेभर बिजली कंपनी के अधिकारियों ने जोनवार बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने अभियान चलाना शुरू कर दिया है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल पांच हजार रुपये या उससे अधिक बकाया होगा, उसका बिजली कनेक्शन काटा जाएगा। उपभोक्ता जब तक बकाया बिल जमा नहीं करेगा, तब तक कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा।विभाग को जिले से 11 करोड़ से ज्यादा का बकाया वसूलना है।