मुंबई।
अमिताभ बच्चन के फैंस के लिए बुरी खबर सामने आई है। हैदराबाद में शूटिंग
के दौरान बच्चन जख्मी हो गए हैं। एक्शन सीन करते हुए बिग बी को चोट लग गई।
ऐसे में शूटिंग कैंसिल कर दिया गया है। एक्टर फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी
में है। उनका इलाज चल रहा है। अमिताभ बच्चन ने इस हादसे की जानकारी दी है।
बताया कि हैदराबाद में प्रोजेक्ट 'के' की शूटिंग के दौरान चोट लगी। ये
एक्सीडेंट एक्शन शूट के समय हुआ। बच्चन को पसली में चोट आई है। एक्टर ने
बताया, पसली में कार्टिलेज पॉप हो गया है। दाहिनी रिब केज साइड की मांसपेशी
फट गई है। हैदराबाद के AIG हॉस्पिटल में मुंबई अमिताभ बच्चन का सीटी स्कैन
किया गया। इलाज के बाद अभिनेता घर वापस आ गए हैं। डॉक्टर्स ने उन्हें आराम
करने को कहा है।
AD2
Social Plugin