रायपुर । छत्तीसगढ़ में एक के बाद एक ED की कार्रवाई चल रही है। कभी कोई कांग्रेसी नेता के घर छापा तो किसी अधिकारी से पूछताछ हो रही है। इन सब के बीच अफसरों पर कारोबारियों को धमकाने और वसूली के आरोप लगे हैं। रायपुरशनिवार को कांग्रेस नेताओं ने रायपुर स्थित प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर में इसकी जांच की मांग की है। एक कारोबारी ने पिछले दिनों अपनी शिकायत में ED अफसरों को लेकर कुछ खुलासे किए हैं, और कार्रवाई की मांग भी की है। कारोबारी निखिल चंद्राकर, सौम्या चौरसिया और अन्य की ही तरह ED की जांच में आरोपी बताया गया है। आरोपपत्र के मुताबिक निखिल के खम्हारडीह के वीआईपी करिश्मा स्थित किराये के एक फ्लैट से एक डायरी और लूज पेपर बरामद हुए हैं। इनमें अवैध लेनदेन का विवरण दर्ज है। अब कारोबारी की शिकायत के अनुसार पिछले साल अक्टूबर से जारी है कार्रवाई में ED के एक बड़े अफसर, कारोबारियों को धमकाने, और वसूली करने का काम कर रहे हैं।
AD2
Social Plugin