ओवर रेट शराब बेचने वालों पर ये टीम रखेगी नजर

 

 रायपुर। होली के मद्देनजर आबकारी विभाग ने शराब दुकानों (Alcohol Shop) में गड़बड़ियां रोकने की तैयारी शुरू कर दी है। आबकारी आयुक्त के निर्देशानुसार जिला आबकारी कार्यालय ने सभी सर्किल में जांच करने के लिए 12 टीमों का गठन किया है। प्रत्येक सर्किल में एक प्रभारी के साथ अन्य सिपाही यानी चार कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। टीम अपने सर्किल क्षेत्र की देसी, विदेशी और प्रीमियम शराब दुकानों में जाकर औचक निरीक्षण करेगी। साथ ही अनियमितता मिलने पर संबंधित सेल्समैन और सुपरवाइजरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अवैध रूप से शराब बिक्री पर लगाम लगाने के लिए भी उक्त टीम को निर्देशित किया गया है।