रायपुर । खाद्य और संस्कृति मंत्री श्री अमरजीत भगत 11 मार्च को अंबिकापुर स्थित विश्रामगृह में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं और स्वच्छता दीदियों से मुलाकात करेंगे। वे इस दिन हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर से अंबिकापुर जाएंगे और वहां शाम 4.30 बजे सर्किट हाऊस में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने 6 मार्च को बजट पेश करते हुए सभी वर्गों का ख्याल रखा है। बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं और स्वच्छता दीदियों के मानदेय में भी वृद्धि भी शामिल है। मंत्री श्री भगत इस दौरान जनप्रतिनिधियों और मीडिया के प्रतिनिधियों से भेंटकर स्थानीय समस्याओं के संबंध में चर्चा करेंगे।
AD2
Social Plugin