लुधियाना
। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस में शामिल 2 बदमाश जेल में हुई
गैंगवार में मारे गए। पंजाब में तरनतारन जिले की गोइंदवाल जेल में रविवार
को बदमाशों के बीच हिंसक झड़प हुई। इसमें बदमाश मनदीप सिंह तूफान और मनमोहन
सिंह मोहना की मौत हो गई। एक अन्य बदमाश केशव की हालत गंभीर है। पुलिस ने
बताया कि तीनों के सिर पर धारदार हथियारों से हमला किया गया था। तरनतारन के
इमरजेंसी मेडिकल अफसर डॉ. जगजीत सिंह ने कहा कि दोपहर में जेल से लाए गए
तीन घायलों में से दो की अस्पताल लाने से पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि
तीसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। मारा गया गैंगस्टर मनदीप सिंह तूफान सिंगर
मूसेवाला की हत्या की दौरान स्टैंडबाय शूटर के तौर पर मौजूद था। वह जग्गू
भगवानपुरिया गैंग का मेंबर था। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर मनदीप
सिंह तूफान की जेल में कैदियों के साथ किसी बात को लेकर झड़प हुई थी। इसके
बाद कैदियों ने उसे पीट-पीटकर कर मौत के घाट उतार दिया। संघर्ष में तीन से
चार दूसरे कैदियों के घायल होने की भी सूचना मिली है। सूत्रों के मुताबिक
जेल में मूसेवाला मर्डर में शामिल बदमाशों के 2 गुट बन गए थे। यह भी पता
चला है कि लॉरेंस और जग्गू गैंग से जुड़े बदमाश आमने-सामने हुए।
AD2
Social Plugin