तीन राज्यों के पत्थर के साथ नेपाल से लाए पत्थर पर मूर्तिकला विशेषज्ञ चेक करेंगे: चंपत राय

 

 भगवान राम लला (Ramlala) के मंदिर में अचल मूर्ति के तौर पर स्थापित की जाने वाली प्रतिमा को लेकर भवन निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक श्री राम जन्मभूमि परिसर और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) के अकाउंट डिपार्टमेंट में चली. इस बैठक में चर्चा हुई क‍ि मां जानकी के नगर नेपाल की कंडकी नदी से भगवान राम लला की नगरी लाए जा रहे शालिग्राम पत्थर को लेकर मंथन हुआ. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय की माने तो भगवान रामलला की अचल मूर्ति के तौर पर शालिग्राम पत्थर का उपयोग किया जा सकता है. हालांकि उन्होंने मूर्तिकला के विशेषज्ञ और मूर्ति निर्माण करने वालों के पाले में गेंद डाल दी. उन्‍होंने यह जरूर कहा कि नेपाल के लोगों की श्रद्धा सि‍र माथे पर अगर भगवान राम लला की आंचल मूर्ति के लिए सबसे उपयुक्त पत्थर शालिग्राम पत्थर हुआ तो फिर मां जानकी के नगर से भगवान राम के आकार के लिए लाए गए पाषाण का उपयोग निश्चित ही किया जाएगा.