भिलाई। सेक्टर-6 ए मार्केट स्थित एक निजी क्लीनिक में काम करने वाली युवती ने क्लीनिक के ऊपर वाले कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की बड़ी बहन भी उसी क्लीनिक में काम करती थी। बताया जा रहा है कि शनिवार की शाम को उसका किसी से फोन पर विवाद भी हुआ था। जिसके बाद वो किसी को नजर नहीं आई। उसकी बड़ी बहन को लगा कि वो घर चली गई होगी, लेकिन उसने क्लीनिक के ही कमरे में जाकर फांसी लगा ली थी। सूचना पर भिलाई नगर पुलिस ने प्राथमिकी कर जांच शुरू की है। पुलिस ने बताया कि सेक्टर-6 एचएससीएल क्वाटर निवासी शिल्पी ठाकुर (20) और उसकी बड़ी बहन श्वेता ठाकुर सेक्टर-6 ए मार्केट स्थित डा. वर्मा के आई क्लीनिक में काम करते थे। शनिवार की शाम को करीब सात बजे शिल्पी ठाकुर क्लीनिक से गायब हो गई। उसकी बड़ी बहन श्वेता ठाकुर ने उसके मोबाइल पर फोन किया तो उसने कोई जवाब नहीं दिया। श्वेता को लगा कि शिल्पी घर चली गई होगी। रात में क्लीनिक बंद करने के बाद जब श्वेता घर पहुंची तो वहां शिल्पी नहीं मिली। इसके बाद उसने डा. वर्मा को फोन कर इसकी जानकारी दी।
AD2
Social Plugin