ईरान पर दूसरा बड़ा हमला, ट्रकों के काफिले पर एयर स्ट्राइक

 

इजराइल और ईरान के के बीच एक बार फिर विवाद बढ़ता दिख रहा है। ईरान में बीते 24 घंटे के दौरान दूसरी बार बड़ा हमला हुआ है और इस बार सीरिया-इराक सीमा के नजदीक ईरान में ट्रकों के काफिले को निशाना बनाकर हवाई हमला किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक सीरिया-इराक बॉर्डर हवाई हमले में 6 ट्रकों पर बम गिराए गए हैं। इसमें भारी तबाही हुई है। इस हमले में कितने लोग मारे गए हैं, इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। अरब मीडिया ने रविवार की रात को जानकारी दी थी कि अज्ञात प्लेन ने सीरिया-इराक बॉर्डर पर अल-काइम क्रॉसिंग के पास ईरानी ट्रकों के एक काफिले पर हमला किया। गौरतलब है कि इससे पहले रविवार को भी ईरान के इस्फहान शहर में सैन्य ठिकाने पर ड्रोन अटैक हुआ था।