छत्तीसगढ़ विधानसभा कल तक के लिए स्थगित, विपक्ष ने सरकार पर लगाया आरोप

 

 रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन था। फिलहाल कल तक के लिए कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। बता दें शून्यकाल में विपक्षी विधायकों ने मतांतरण का मुद्दा उठाया। भाजपा के 12 और जनता कांग्रेस के प्रमोद शर्मा गर्भगृह में पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। उसके बाद सभापति धनेंद्र साहू ने 13 विधयकों के निलंबन की घोषणा की। बता दें विधानसभा सत्र के दूसरे दिन भी जमकर आरोप-प्रत्यारोप और सवाल-जवाब किए गए। वहीं स्पीकर डाक्टर चरणदास महंत ने सत्तापक्ष के मंत्री को निर्देश दिया कि पिछली सरकार के पांच साल में प्रशिक्षण के नाम पर हुए खर्च और इस सरकार में अब तक हुए खर्च की जांच कराई जाये।