15 मिनट में फेफड़े और 17 मिनट में हाथ पहुंच गया बांबे अस्पताल से एयरपोर्ट


  इंदौर। सोमवार सुबह इंदौर में चार ग्रीन कारिडोर बने। रतलाम कोठी निवासी 52 वर्षीय विनीता पति सुनील खजांची की ब्रेनडेथ के बाद उनका लीवर, दोनों किडनियां, फेफडे और एक हाथ अलग-अलग मरीजों में प्रत्यारोपित करने के लिए ग्रीन कारिडोर बनाकर भेजे गए। पहला ग्रीन कारिडोर बांबे अस्पताल से एयरपोर्ट तक बनाया गया। 17 मिनट में महिला का हाथ अस्पताल से एयरपोर्ट पहुंचा दिया गया। इसके बाद महिला के फेफड़ों को दूसरा ग्रीन कारिडोर बनाकर सिर्फ 15 मिनट में एयरपोर्ट भेजा गया। सिर्फ पांच मिनट में तीसरे ग्रीन कारिडोर के माध्यम से महिला की एक किडनी सीएचएल अस्पताल में भेजी गई। दूसरी किडनी बांबे अस्पताल में ही भर्ती मरीज को प्रत्यारोपित की गई है। चौथा ग्रीन कारिडोर बांबे अस्पताल से चोइथराम अस्पताल तक बनाया गया। इसके माध्यम से महिला का लीवर भेजा गया। महिला का हाथ मुंबई के ग्लोबल अस्पताल में भर्ती किशोरी को प्रत्यारोपित किया गया। वहीं, उसके फेफड़े चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती मरीज में प्रत्यारोपित होना हैं।