मां के निधन के बाद PM मोदी का पहला संबोधन

 

 नई दिल्ली, मां हीराबेन के निधन के बाद भी पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने पहले से तय कार्यक्रमों को स्थगित नहीं किया। सुबह ही अहमदाबाद पहुंचने के बाद वह मां के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। मां को अंतिम विदाई दी और फिर गुजरात राजभवन पहुंचकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ही कार्यक्रमों में शामिल हुए। उन्होंने हावड़ा-न्यूजलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने संबोधन भी दिया। मां हीरा बा के निधन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी का यह पहला संबोधन था। उन्होंने कहा, 'बंगाल की इसी धरती से वंदे भारत का जयघोष हुआ था और आज यहीं से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हुई है।' पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के दिन का बहुत महत्व है। इसी दिन 1943 में नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिंद फौज के जरिए आजादी की लड़ाई का बिगुल फूंका था। देश ने 75 वंदे भारत ट्रेनों को शुरू करने का संकल्प लिया था। आज ही कई और अन्य प्रकल्पों की भी शुरुआत हुई है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कुछ देर बाद ही मुझे गंगा जी की सफाई से जुड़ी परियोजना समेत कई अन्य योजनाओं को बंगाल को समर्पित करने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत 25 प्रोजेक्ट बंगाल को मिले हैं। इनमें से 11 शुरू हो चुके हैं और 7 आज पूरे हो रहे हैं।