बस्तर पर्यटन देखने विदेश से भी पहुंचे पर्यटक

 जगदलपुर । बस्तर का नैसर्गिक सौंदर्य इन दिनों नक्सली आतंक पर भारी पड़ रहा है। बस्तर के सघन वन, झरने, गुफाएं आदि की चर्चा विश्वभर में होती है परंतु नक्सल घटनाओं की वजह से इसकी छवि पर असर पड़ता रहा। पुलिस अब नक्सलवाद पर अंकुश लगाने में सफल हुई है और इसके साथ ही बस्तर पर्यटकों का पसंदीदा ठिकाना बन गया है। बस्तर संभाग के मुख्यालय जगदलपुर में इन दिनों पर्यटकों की भीड़ उमड़ रही है। नए वर्ष का जश्न मनाने के लिए पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, दिल्ली सहित देश के विभिन्न् राज्यों से हजारों किलोमीटर का सफर तय कर सैलानी यहां पहुंच रहे हैं। कुछ विदेशी पर्यटक भी पहुंचे हुए हैं। होटल व रिसोर्ट में कमरे नहीं मिल रहे हैं। हालांकि प्रशासन ने आदिवासी संस्कृति पर आधारित घरों में होम स्टे की सुविधा भी उपलब्ध करा रखी है।