कार में ही सचिन ने तनु को मारी गोली

 

 रायपुर। राजधानी के मोवा स्थित एक्सिस बैंक शाखा में कार्यरत कोरबा की रहने वाली 26 वर्षीय तनु कुर्रे हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। ओडिशा के तुरईकेला पुलिस ने उस कार को बरामद किया है, जिसमें तनु की गोली मारकर हत्या की थी। ताजा जानकारी के अनुसार कार की सीट पर खून के निशान मिले हैं। इस बात की पुष्टि की गई है कि कार में ही सचिन ने तनु को मारी गोली थी। वहीं आज ओडिशा पुलिस ने आरोपित सचिन को कोर्ट में पेश किया। जहां से कांटा भाजी कोर्ट से 3 दिनों का रिमांड मांगा है। गौरतलब है कि रायपुर से ओडिशा की ओर सचिन और तनु निकले, तो रास्ते में बांगोमुंडा पहुंचते ही दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद बढ़ गय था। आवेश में आकर सचिन ने तनु पर गोलियां दाग दी। ओडिशा की तुरईकेला थाने की पुलिस ने मामले का राजफाश करते हुए बताया था कि तनु को मौत के घाट उतारने के बाद सचिन ने तुरईकेला के जंगल में पहुंचकर लाश को आग लगा दिया था और घटना में प्रयुक्त पिस्टल को अपने दोस्त सूरज अग्रवाल निवास कांटाभांजी में छोड़कर फरार हो गया था। वहीं पुलिस ने दावा किया था कि हत्याकांड में सचिन को कुछ और लोगों ने भी मदद की है, जिसकी जांच जारी है।