क्या पंत के खिलाफ पुलिस ओवरस्पीडिंग का मामला चलाएगी?

 

 नई दिल्ली, उत्तराखंड में हादसे का शिकार हुए टीम इंडिया के क्रिकेटर ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के एक अस्पताल में चल रहा है। पंत को माथे, दाहिने घुटने, दाहिनी कलाई, टखने समेत कई जगह चोटें आई हैं। हालांकि, राहतभरी बात है कि वे खतरे से बाहर हैं। अस्पताल के डॉक्टरों की टीम उन पर कड़ी नजर बनाए हुए है। हादसे की जांच के उद्देश्य से फॉरेंसिक टीम भी शनिवार को हादसे वाली जगह पहुंची। वहीं, उत्तराखंड के डीजीपी ने पंत के हादसे से जुड़ीं कई जानकारियां दी हैं। उन्होंने यह भी बताया है कि क्या पंत के खिलाफ पुलिस ओवरस्पीडिंग का मामला चलाएगी? उल्लेखनीय है कि पंत पर आरोप लग रहे हैं कि वे तय स्पीड से अधिक पर गाड़ी चला रहे थे।  डीजीपी अशोक कुमार से जब सवाल किया गया कि क्या इसे आप ओवर स्पीडिंग की केस की तरह देख रहे हैं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सिंपल स्लीपिंग का केस है। 'आजतक' से बात करते हुए डीजीपी ने बताया कि मेरे अधिकारियों ने मुझे ओवरस्पीडिंग को लेकर ऐसा कुछ भी नहीं बताया है। पंत को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी, जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना हुई। इससे पहले पंत ने भी शुक्रवार को हादसे के बाद बताया था कि उन्हें झपकी आ गई थी, जिसके बाद उनकी गाड़ी सड़क किनारे बने डिवाइडर से जा टकराई।  डीजीपी ने पंत की हेल्थ पर भी अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि अभी उनकी स्थिति सामान्य है। कोई गंभीर चोट नहीं मिली है। डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे हैं। फॉरेंसिंक टीम के हादसे वाली जगह जाने पर डीजीपी ने बताया कि अभी इस बारे में उन्हें अधिक जानकारी नहीं है। टीम वहां जाकर निरीक्षण करेगी।