अस्पताल में भर्ती हुआ कैदी, मौका पाकर हो गया फरार

 

 बिलासपुर। सेंट्रल जेल में बढ़ कैदी को कलाई का ऑपरेशन करवाने के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। ऑपरेशन होने के बाद डिस्चार्ज होने से पहले पहले मौका पाकर कैदी सुरक्षा कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया। सुरक्षाकर्मियों की शिकायत पर तारबाहर पुलिस अपराध दर्ज किया। सेंट्रल जेल में अपहरण, बलात्कार व पाक्सो एक्ट की सजा काट रहे बंदी ललित रात्रे के कलाई का ऑपरेशन हुआ था। गुरुवार शाम 5.30 बजे उसे जिला हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया जाना था। प्रहरी प्रमोद पिता निशामणि खमारी (33) एम्बुलेंस के साथ अस्पताल पहुंचा। ललित ने उसे बताया कि जिस हाथ की कलाई का ऑपरेशन हुआ है, उसमें काफी दर्द हो रहा है। इस पर प्रमोद डॉक्टर से दवाई पूछने गया। इसी दौरान कैदी चकमा देकर फरार हो गया। सिपाही ने इसकी सूचना उप जेल अधीक्षक को दी। उप जेल अधीक्षक निर्देश पर जेल प्रहरी ने काफी खोजबीन किया लेकिन कैदी के बारे में पता नहीं चल पाया। तो उसने जेल अधीक्षक के आदेश पर तारबाहर थाने पहुंच कर मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले में अपराध दर्ज कर फरार हुए बंदी की तलाश कर रही है।