बीजापुर। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के थाना मिरतुर के पोमरा जंगल में 26 नवंबर को हुई मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए थे। उसी मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों के पश्चिम डिवजन के प्रवक्ता मोहन ने एक प्रेस नोट जारी कर मुठभेड़ में मारे गए चारों नक्सलियों को अपना सदस्य बताया है। नक्सली प्रवक्ता मोहन के अनुसार बीजापुर जिले के भैरमगढ़ प्रखंड पमरा गांव के पास सूचना मिलने पर पुलिस ने 26 नवंबर की सुबह सात बजे संगठन को चारों तरफ से घेर लिया। अचानक हमला कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसका विरोध करते हुए हमारे चार साथी मारे गए। उसमें से मन्नी ओयाम, गांव बेचापाल एरिया, सीएनएम सदस्य के रूप में काम कर रहा था। दूसरा मड़काम सुकराम, गुड़सेकल गांव, बड़ेपाल पंचायत, तीसरा पुनेम चूक्की, एसी सदस्य कोत्तागूडें गांव, पुसूपाका पंचायत जिला बीजापुर डिवीजन डाक्टर विभाग में काम कर रही थी। चौथा सदस्य जिला कोंडागांव के सोगेन गांव का पार्टी सदस्य लाली माड़वी है। इन चार कामरेडों ने चार-पांच सालों से नक्सली पार्टी में काम करते हुए अपनी योगदान दे रहे थे।
AD2
Social Plugin