वाशिगटन: बाइडन प्रशासन ने मंगलवार को दोहा में ईरान और अमेरिका के बीच फुटबॉल विश्वकप के एक अहम मुकाबले के मध्यांतर के दौरान कतर को एक अरब डॉलर के हथियारों की बिक्री की मंजूरी दे दी। अमेरिका-ईरान के बीच दूसरे चरण का मुकाबला शुरू होते ही अमेरिकी विदेश विभाग ने घोषणा की कि उसने कतर को 10 रक्षात्मक ड्रोन प्रणालियों, 200 इंटरसेप्टर और अन्य सैन्य उपकरणों की बिक्री के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कतर सहित अन्य खाड़ी देश क्षेत्र में ईरान सर्मिथत अराजक तत्वों के खतरों का सामना करते हैं। अमेरिकी विदेश विभाग ने एक बयान जारी कर कहा कि यह बिक्री ‘सुरक्षा व्यवस्था में सुधार करने में एक मित्र देश की मदद करके अमेरिका की विदेश नीति एवं राष्ट्रीय सुरक्षा उद्देश्यों का समर्थन करेगी, जो मध्य पूर्व में राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक प्रगति सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण शक्ति बना हुआ है।’
AD2
Social Plugin