नक्‍सलियों ने किया आइईडी ब्‍लास्‍ट, सीआरपीएफ जवान घायल

 

बीजापुर। छत्‍तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित बीजापुर जिले के उसुर में नक्‍सलियों द्वारा प्‍लांट किए गए आइईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स) का एक जवान घायल हो गया। नक्‍सलियों ने उसुर थाना क्षेत्र के गलगम इलाके में आइईडी विस्‍फोट किया। घायल जवान को हायर सेंटर अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बलों की सर्चिंग बढ़ा दी गई है। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्‍णेय ने घटना की पुष्टि की है। मिली जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स) के जवान मंगलवार की सुबह गश्‍त पर निकले थे। सुरक्षा बलों का दल जैसे ही उसुर थाना क्षेत्र के गलगम इलाके में पहुंचा, वहां नक्‍सलियों द्वारा प्‍लांट किए गए आइईडी की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 168 बटालियन का जवान दीपक पासवान घायल हो गया। घायल जवान दीपक पासवान की आंखों में चोटें आई है। घायल जवान को जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।