जगदलपुर, भारतीय थल सेना में अग्निवीर एवं नर्सिंग असिस्टेंट की भर्ती हेतु रविशंकर स्टेडियम दुर्ग में 01 से 13 दिसम्बर 2022 तक रैली का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य के समस्त जिलों से लगभग 70 हजार युवाओं की उपस्थिति संभावित है। साथ ही शारीरिक परीक्षण हेतु लगभग 06 हजार उम्मीदवार प्रतिदिन उपस्थित होंगे। इस भर्ती अभियान में अधिक से अधिक युवा शामिल हो इस हेतु प्रशासन ने अपील की है। जिला प्रशासन, दुर्ग द्वारा उम्मीदवारों के निःशुल्क भोजन एवं आवास की व्यवस्था सुराना कॉलेज मैदान, दुर्ग में की गयी है। उम्मीदवारों की सुविधा के लिए हेल्प लाइन नं. +91-0788-2212345 एवं +91-0788-2212346 जारी किया गया है। जिस पर संपर्क कर रैली की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
AD2
Social Plugin