मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की प्रशंसा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने

 

 जगदलपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने एक बार फिर मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान ने प्रदेश में बीमारियों के नियंत्रण के लिए प्रेरणा का काम किया है। बस्तर में इस अभियान की सफलता के बाद पूरे प्रदेश में लागू किया गया। सिकलसेल पर भी नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार ने गंभीरता से प्रयास शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में जल्द ही राष्ट्रीय स्तर के सिकलसेल रिसर्च सेंटर की स्थापना की जाएगी। मुख्यमंत्री ने रविवार को रायपुर में अपने निवास कार्यालय में आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में प्रदेश के मेडिकल कालेजों और जिला अस्पतालों में स्थापित नवीन सिकलसेल प्रबंधन केंद्रों का उद्घाटन करते हुए यह बातें कही। प्रदेश के 28 जिलों के 24 जिला अस्पतालों, नौ मेडिकल कालेजों तथा राजधानी रायपुर स्थित सिकलसेल संस्थान छत्तीसगढ़ में सिकलसेल की निश्शुल्क जांच उपचार और परामर्श की सुविधा उपलब्ध हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। बस्तर में जिला चिकित्सालय महारानी अस्प्ताल में सिकलसेल प्रबंधन केंद्र स्थापित किया गया है। उद्घाटन कार्यक्रम में यहां केंद्र से संसदीय सचिव रेखचंद जैन, कलेक्टर चंदन कुमार, सिविल सर्जन डा. संजय प्रसाद, मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरके चतुर्वेदी वर्चुअली जुड़े थे।