मूसलाधार बारिश का कहर जारी केरल में

 

कोच्चि: मध्य केरल में मूसलाधार बारिश के चलते अधिकारियों ने मंगलवार को जलभराव से प्रभावित निवासियों के लिए सतर्कता बढ़ा दी। अधिकारियों ने जलमग्न क्षेत्रों में शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया है। वहीं, मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की चेतावनी जारी की है। अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को सतर्क कर दिया गया है और किसी भी आपात स्थिति में उन्हें निकालने की तैयारी जोरों पर है। सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में कोच्चि शहर के कई हिस्सों और अलाप्पुझा, पत्तनमथिट्ठा, एर्नाकुलम व कोट्टायम जिलों के कुछ कस्बों तथा गांवों में जलभराव दिखाई दे रहा है, जिससे वहां के निवासियों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।