सात पुलिसकर्मी निलंबित वकील की आत्महत्या मामले में

 

जयपुर: राजस्­थान के घड़साना कस्बे में एक वकील द्वारा कथित तौर पर आत्महत्या किए जाने के मामले में थानाधिकारी सहित सात पुलिसर्किमयों को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। वकील के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसने पुलिस प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या की। गंगानगर के पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि सात पुलिसर्किमयों को निलंबित करने का फैसला बीती देर रात लिया गया। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद वकील का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। घड़साना कस्बे में वकील विजय सिंह झोरड़ ने सोमवार को अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वकील के परिजनों ने आरोप लगाया है कि मादक पदार्थ के खिलाफ आवाज उठाने के लिए उसे स्थानीय पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। परिजनों ने शव लेने से इनकार करते हुए आरोपी पुलिसर्किमयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में राज्­य में अनेक शहरों तथा कस्बों में अधिवक्ताओं ने सोमवार को प्रदर्शन किया। कुछ स्थानीय विधायक थाने के सामने धरने पर बैठे।