आयुर्वेद अपनाने का दे रहे संदेश: जड़ी-बूटी हर्रा-बहेड़ा से बनी गणेश प्रतिमा से

 

 रायपुर। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए राजधानी में इको फ्रैंडली गणेश प्रतिमाओं का निर्माण किया गया है। कोरोना काल में घर-घर में आयुर्वेदिक औषधियों से काढ़ा बनाकर पीने का चलन बढ़ा था। आयुर्वेद का महत्व आम लोगों तक पहुंचाने के लिए इस बार आयुर्वेदिक औषधि हर्रा, बेहड़ा, महुआ, तेंदूपत्ता, इमली बीज, करण, गटहरण आदि वनोपज से गणेश प्रतिमा बनाई गई है। इसके अलावा शंख, सीप, पाश्ता आदि से बनीं प्रतिमा भी आकर्षण का केंद्र रहेगी।