अग्निपथ योजना पर चर्चा के लिए दबाव बनाएगा विपक्ष

 

नयी दिल्ली: विपक्ष संसद के दोनों सदनों में महंगाई पर चर्चा के बाद ‘अग्निपथ’ रक्षा भर्ती योजना पर इस सप्ताह चर्चा की मांग कर सकता है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। महंगाई पर चर्चा को लोकसभा में सोमवार और राज्यसभा में अगले दिन के लिए सूचीबद्ध किया गया है। विपक्ष के नेताओं ने कहा कि हालांकि अग्निपथ पर चर्चा की आवश्यकता को लेकर उनके बीच सर्वसम्मति है, लेकिन इस विषय पर उनके रुख अलग-अलग हैं। अग्निपथ योजना की घोषणा के बाद देशभर में व्यापक स्तर पर प्रदर्शन और हिंसा हुई थी। संसद का मॉनसून सत्र 12 अगस्त को समाप्त होगा और इस सत्र के बमुश्किल 10 कामकाजी दिन शेष हैं। ऐसे में इसकी संभावना कम ही है कि विपक्षी दल किसी भी सदन में नई सेना भर्ती योजना पर चर्चा करा पाने में सफल हो पाएंगे। विपक्ष के एक नेता ने कहा, ‘‘हम संसद में यह मामला निश्चित ही उठाएंगे, लेकिन इस पर चर्चा के लिए दबाव बनाने का बहुत कम समय है, क्योंकि सत्र 12 अगस्त को समाप्त हो रहा है और इस बीच एक सप्ताहांत है, उपराष्ट्रपति चुनाव है तथा वेंकैया नायडू का विदाई समारोह (उप राष्ट्रपति पद से) भी है।’’