देवघर इंटरनेशनल एयरपोर्ट का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को झारखंड के देवघर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट का उद्धाटन किया। इस मौके पर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मौजूद रहे। पीएम मोदी यहां अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे समेत अन्य योजनाओं का उद्घाटन साथ ही शिलान्य भी किया। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, इस एयरपोर्ट का सपना 2010 में देखा गया था, उसे पीएम मोदी ने पूरा किया है। यह हमारे लिए गर्व की बात है। विश्व स्तरीय सुविधाओं वाला यह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लोगों को बाबा बैद्यनाथ धाम से सीधे जोड़ेगा। बाबा बैद्यनाथ धाम बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक है। देवघर 68वां एयरपोर्ट है जो UDAN योजना के तहत कोलकाता, पटना और रांची से जुड़ा है। रांची के बाद यह झारखंड का दूसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा होगा। देवघर से पहली उड़ान को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाई। पीएम मोदी ने 25 मई 2018 को देवगढ़ हवाई अड्डे की आधारशिला रखी थी। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन की क्षमता हर साल पांच लाख से अधिक यात्रियों की है।